नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- Monetary Policy Live: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​शुक्रवार सुबह मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन-दिवसीय बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा कर दी है। उन्होंने रेपो रेट में 0.25 पर्सेंट की कटौती की है। यानी आपको सस्ते कर्ज और लोन के लिए अभी और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने आम सहमति से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत करने का निर्णय किया। वहीं, आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है। द्विमासिक मौद्रिक नीति पर एमपीसी की बैठक बुधवार को शुरू हुई थी। MPC की यह नीति बैठक ऐसे समय में हुई है जब देश में आर्थिक विकास मजबूत है, मह...