नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- मार्गशीर्ष माह में मोक्षदा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान श्रीहरि की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होने की मान्यता है। मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहते हैं। जिस प्रकार नामसे पता चलता है, यह एकादशी का व्रत मोक्ष को देने वाला है। इस साल 1 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी मनाई जाएगी। सोमवार के दिन इस साल यह एकादशी पड़ रही है, इसलिए भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की पूजा बहुत फलदायी रहने वाली है। सोमवार को श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेश दिए जाने का पावन दिवस भी है, जिसे गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है।क्यों है मोक्षदा एकादशी, क्यों रखना चाहिए इसका व्रत मोक्षदा एकादशी व्र ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर व्रत करने से न सिर्फ पापों का क्षय होता है, बल्कि जीवन में शांति, समृद्धि...