नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- Mokshada Ekadashi Time: इस साल सोमवार के दिन उदया तिथि में मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, 30 नवंबर को रात 09:29 मिनट बजे से एकादशी तिथि शुरू होगी, जिसका समापन 1 दिसंबर के दिन शाम में 07 बजे तक होगा। मोक्षदा एकादशी का व्रत हर साल में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रखा जाएगा। मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र के मैदान में गीता का उपदेश दिया था। इसलिए मोक्षदा एकादशी को गीता जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। गौर फरमाने वाली बात ये रहेगी की इस दिन भद्रा का साया कई घंटो तक रहने वाला है। 1 दिसंबर को चंद्रमा भी मीन राशि में रात 11:18 मिनट तक रहेंगे। मीन राशि में चंद्र के होने से भद्रा का प्रभाव पृथ्वी लोक पर रहेगा।मोक्षदा एकादशी पर भद्रा का सा...