पटना, नवम्बर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आने वाले हैं। उससे पहले एग्जिट पोल्स आ रहे हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में जेडीयू और भाजपा की लीडरशिप वाले एनडीए की लहर का अनुमान जताया गया है, लेकिन Journo Mirro के सर्वे में महागठबंधन को 130 से 140 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है। यदि नतीजा यही रहा तो फिर यह चौंकाने वाला होगा और सारे एग्जिट पोल्स गलत साबित होंगे। इसके अलावा यूट्यूब चैनल न्यूज पिंच की ओर से भी एक सर्वे हुआ है, जिसमें टाइट फाइट का अनुमान जाहिर किया गया है। इसी सर्वे में कुछ हॉट सीटों का अनुमान भी बताया गया है। सूबे की सबसे चर्चित और हॉट सीट मोकामा को लेकर अनुमान है कि यहां से बाहुबली अनंत सिंह को हार का सामना करना पड़ सकता है। इस सीट से एक अन्य बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद से कैंडिडेट हैं ...