नई दिल्ली, मई 6 -- हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल मोहिनी एकादशी का व्रत 8 मई को रखा जाएगा। मोहिनी एकादशी के दिन जो पहला काम करना चाहिए, वो सुबह उठकर भगवान के सामने व्रत का संकल्प करें। भगवान को तिल अर्पित करें। इसके बाद एक दीप जलाएं, एक कलश रखें। इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु ने देवताओं के कल्याण के लिए मोहिनी रुप धरा था। इस साल एकादशी तिथि 7 मई, 2025 को सुबह 10 : 19 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन दोपहर 12.29 मिनट तक रहेगी। हरिवासर एकादशी व्रत लाभ हरिवासर में एकादशी का व्रत खोलना नहीं चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि हरिवासर में पारण नहीं किया जाता है। आपको बता दें कि स्कन्द पुराण में कहा गया है कि हरिवासर यानी एकादशी और द्वादश...