नई दिल्ली, मई 7 -- Mohini Ekadashi Muhurat : कल गुरुवार के दिन मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। मोहिनी एकादशी वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनायी जाएगी। पंचांग व उदया तिथि के अनुसार, 07 मई को 10:20 बजे एकादशी तिथि शुरू होगी व 08 मई 2025 को दोपहर 12:29 बजे तक समाप्त होगी। मान्यताओं के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत रखने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है व मनोकामना पूर्ति होती है। जानें, मोहिनी एकादशी पर पूजन के शुभ मुहूर्त, भोग, विधि मंत्र व व्रत पारण समय- शुभ योग व नक्षत्र: इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 9:06 तक रहेगा, जिसके बाद हस्त नक्षत्र शुरू होगा। हर्षण योग 01:57 ए एम, मई 09 तक तक रहेगा।सुबह व शाम को इन मुहूर्त में करें मोहिनी एकादशी पूजाब्रह्म मुहूर्त 04:10 से 04:53अभिजित मुहूर्त 11:51 से 12:45 विजय मुहूर्त 14:32 से 1...