नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Mohini Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में मोहिनी एकादशी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान इस तिथि पर अमृत निकला था तब भगवान विष्णु ने दैत्यों से इसकी रक्षा करने के लिए मोहिनी रूप धारण किया था। जानें मई में मोहिनी एकादशी कब कब है- मोहिनी एकादशी 2025 की तारीख- हिंदू पंचांग के अनुसार, 07 मई 2025 को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर एकादशी तिथि प्रारंभ होगी और 08 मई 2025 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर एकादशी तिथि समाप्त होगी। उदयातिथि में मोहिनी एकादशी व्रत 08 मई 2025, गुरुवार को रखा जाएगा। यह भी पढ़ें- 13-19 अप्रैल तक का समय मेष से लेकर मीन राशि वाल...