नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- राजधानी दिल्ली में पोर्टा केबिन में चल रहे 121 मोहल्ला क्लीनिक और बंद हो जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के लिए राज्य आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक सेल की ओर से ईमेल के जरिये निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि ऐसे मोहल्ला क्लीनिक जो स्वास्थ्य सुविधा के एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं उन्हें जल्द बंद किया जाएगा। ऐसे मोहल्ला क्लीनिक की पहचान कर इनवेंटरी लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मोहल्ला क्लीनिक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि इन क्लीनिक को बंद करने के आदेश से करीब दो हजार स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरियों पर खतरा मंडराने लगा है। सीएम ने पूर्व में कहा था कि मोहल्ला क्लीनिक के इन कर्मचारियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में समायोजित किया जाएगा, लेकिन ऐसा न...