पटना, अक्टूबर 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चुनाव प्रचार की शुरुआत समस्तीपुर से कर दी है। मोदी ने रैली को संबोधित करने से पहले समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के गांव में उनको श्रद्धांजलि दी। भाषण की शुरुआत में ही मोदी ने कहा कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि ये लोग कर्पूरी ठाकुर की जननायक की पदवी चुरा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस और राजद के नेता आजकल राहुल और तेजस्वी को जननायक भी कहते हैं। Modi Samastipur LIVE: Modi Samastipur LIVE: पीएम मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की आर्थिक मदद का इशारा करते हुए कहा कि अगर आप चाह...