पटना, अक्टूबर 24 -- Modi Begusarai LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में दो रैलियों को संबोधित किया। मोदी ने नारा दिया कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार। मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि ये लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि चुरा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस और राजद के नेता राहुल और तेजस्वी को जननायक कहने लगे हैं। मोदी ने राजद के जंगलराज की याद दिलाई और एनडीए सरकार के कामकाज का ब्यौरा देते हुए फिर से एनडीए सरकार बनाने की अपील की। Modi Begusarai LIVE: भाषण के बाद पीएम मोदी ने बेगूसराय और पड़ोसी जिलों से आए एनडीए के कैंडिडेट्स के साथ हाथ उठाकर लोगों से उन्हें जिताने की...