अनिकेत यादव, जुलाई 27 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) ने छात्रों में अनुशासन बनाए रखने और सुधारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए अनुशासनहीनता पर सजा की एक नई और मानवीय प्रणाली लागू की है। इस नई व्यवस्था के तहत गलती की गंभीरता के आधार पर छात्रों को एक से पांच ब्लैक डॉट दिए जाएंगे। इन डॉट्स के आधार पर ही सजा तय होगी। सजा के रूप में छात्रों को योग, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) जैसी सुधारात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। एक ब्लैक डॉट वाले विद्यार्थी के लिए चेतावनी पत्र, एक सेमेस्टर तक योग कक्षाएं और एनएसएस कार्य अनिवार्य। विकल्प के रूप में एक माह या एक सेमेस्टर की शैक्षणिक निगरानी, चरित्र प्रमाण पत्र में उल्लेख और अभिभावकों को सूचना दी जा सकती है। दो ब्लैक डॉट वाले विद्यार्थी को चेतावनी पत्...