नई दिल्ली, जुलाई 2 -- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने प्लेसमेंट सत्र 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 1047 विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार दिलवाया है। इस वर्ष 108 कंपनियों ने विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों का चयन किया है, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इस साल एमआरएफ टायर की ओर से हाल ही में आयोजित भर्ती प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के 77 विद्यार्थियों का चयन किया है, जिसके बाद से प्लेसमेंट की कुल संख्या 1000 के पार पहुंच गई है। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एनआईआरएफ में 84 वां रैंक और क्यूएस रैंकिंग में स्थान पाने की वजह से उद्योग जगत का रुझान एमएमएमयूटी की तरफ बढ़ा है। यह सफलता केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की योग्यता, शिक्षकों की ...