गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमएमएमयूटी) में बीटेक की बची 217 सीटों पर 30 जुलाई से पहले चरण की स्पॉट काउंसिलिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण की स्पॉट काउंसिलिंग 13 अगस्त को होगी। एमएमएमयूटी ने बची सीटों की मैट्रिक्स जारी कर दी है। होम स्टेट के लिए 183 सीट और दूसरे स्टेट के लिए 34 सीटें बची हैं। मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 1188 सीटों पर प्रवेश के लिए चार बार काउंसिलिंग हो चुकी है। इनमें अभी भी 217 सीटें बची हैं। स्नातक प्रवेश के समन्वयक प्रो. विनोद मिश्रा ने बताया कि बुधवार से पहली स्पॉट काउंसिलिंग शुरू होगी, जो 31 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद सीटें बचती हैं तो दूसरे चरण की स्पॉट काउंसलिंग 13 अगस्त को होगी। बताया कि अब तक सीएसई में सीटें, आईटी, ईई, ईई आईटी में सीटें फुल हो चुकी है। काउंसिलिंग क...