नई दिल्ली, जून 30 -- MMMUT BTech Admission 2025: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) की ओर से बी.टेक एडमिशन 2025 के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। 1089 सीटों पर एडमिशन के लिए कुल 4039 आवेदन किए गए थे। इनमें से केवल 285 अभ्यर्थियों को ही उनकी फर्स्ट चाॅइस के अनुसार सीट आवंटित की गई है। वहीं, 659 उम्मीदवारों को टॉप 3 चाॅइस में से एक कोर्स में एडमिशन के लिए सीटें मिली हैं। 1189 सीटों में से होम स्टेट के लिए 1086 सीटें और अन्य राज्यों के लिए 103 सीटें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश से करीब 3700 और अन्य राज्यों से करीब 339 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की 255 सीटें, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) की 180 सीटें और इलेक्ट्रिकल इंजीनिय...