नई दिल्ली, जून 28 -- अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 18वां मैच शुक्रवार रात सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान रोमांच की सारी हदें पार हुई। निकोलस पूरन की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान निकोलस पूरन ने शतक जड़ अहम रोल अदा किया। पूरन ने 60 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 108 पारी खेली। वहीं तजिंदर ढिल्लों ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और इतने ही गगनचुंबी छक्कों के साथ 95 रनों की धुआंधार पारी खेल उनका साथ दिया। यह भी पढ़ें- बुमराह जितना वर्कलोड किसी पर नहीं, समझें क्यों है उन्हें आराम की जरूरत सीजन की पहली जीत तलाश रही सिएटल ऑर्कास ने आखिरी गेंद पर इस स्कोर को चेज कर...