जयपुर, दिसम्बर 11 -- भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली को बुधवार देर रात अचानक हार्ट अटैक आ गया। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद परिजन और स्टाफ उन्हें तुरंत भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें कार्डियक ICU में रखा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विधायक कोली के आमोली निवासी पीए उदल सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे विधायक को अचानक तेज सीने में दर्द उठा। परिजन और स्टाफ उन्हें कुछ ही मिनटों में आरबीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने ईसीजी सहित प्राथमिक जांच की और तुरंत बेहतर cardiac care के लिए ज...