नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एशेज 2025 का आगाज शानदार अंदाज में किया। अपने पहले स्पेल में उन्होंने 6 ओवर में 17 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। पहले मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया, इसके बाद उन्होंने बेन डकेट और जो रूट के रूप में दो और बड़ी मछलियां फंसाई। स्टार्क ने इन्हीं तीन विकेट के साथ एशेज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। मिचेल स्टार्क एशेज में 100 विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज बन गए हैं। इसी के साथ वह एशेज में इतिहास भी रचने में कामयाब रहे। यह भी पढ़ें- स्टार्क की आग उगलती बॉलिंग, तोड़ एंडरसन का रिकॉर्ड; एशेज में पूरे किए 100 विकेट मिचेल स्टार्क एशेज के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं। जी हां, उनसे पहले एशेज में 20 गेंदबाजों ने 100 या उससे...