नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- मिस यूनिवर्स 2025 की विनर अनाउंस हो गई हैं और इस बार खिताब सजा है, मिस मैक्सिको के सिर पर। मिस मैक्सिको फातिमा बॉश 130 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़कर इस साल की मिस यूनिवर्स बनी हैं। वहीं टॉप 5 की बात करें तो थाइलैंड, फिलीपींस, वेनेजुएला, मैक्सिको और कोट दईवोआर रहे और भारत टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पाया। खैर, अब नतीजे आ ही गए हैं, तो जरा मिस यूनिवर्स फातिमा के बारे में बात कर लेते हैं। फैशन एंड अपीरियल डिजाइन में अपनी स्टडीज कंप्लीट करने वाली फातिमा की जर्नी 2018 में शुरू हुई। उनकी खूबसूरती, टैलेंट और फैशन सेंस का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। आइए देखते हैं फातिमा के कुछ मोस्ट स्टाइलिश लुक्स।गोल्डन ड्रेस में लगीं राजकुमारी मिस यूनिवर्स के एक इवेंट के लिए फातिमा ने ये गोल्डन ड्रेस वियर की थी, जिसमें वो किसी राजकुमा...