नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का समापन हो चुका है। साल 2025 में मिस यूनिवर्स का ताज मैक्सिको की फातिमा बॉश के सिर सजा। 21 नवंबर 2025 को हो रहे ग्रैंड फिनाले में दुनियाभर की 130 देश की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे भारत की मनिका विश्वकर्मा भी शामिल थी। कंटेस्टेंट की शुरुआत से ही लोगों को अपनी प्यारी स्माइल, फैशन सेंस और इंटैलिजेंट से इंप्रेस कर रहीं मनिका ने टॉप 30 सुंदरियों की लिस्ट में जगह बनाई। लेकिन वो टॉप 12 की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाईं और उनका सफर खत्म हो गया। भारतीयों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के पास नॉथाबुरी के इपैक्ट चैलेंजर हॉल इस इवेंट को आयोजित किया गया। जहां जजों ने टॉप 5 में इन देशों की सुंदरियों को चुना।मिस यूनिवर्स टॉप 5 की लिस्ट थाईलैंड फिलिपींस वेनेज...