नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- मिस यूनिवर्स 2025 के फाइनल राउंड का नतीजा आ गया है। मिस मैक्सिको फातिमा बॉश के सिर इस साल का मिस यूनिवर्स का खिताब सजाया गया। अपने बेहतरीन परफार्मेंस के साथ उन्होंने 130 देशों की सुंदरियों को पछाड़ते हुए टॉप 12 फिर टॉप 5 में जगह बनाई। वहीं फर्स्ट रनर अप का ताज मिस थाईलैंड के नाम रहा और सेकेंड रनर अप मिस वेनजुएला को बनाया गया। वहीं थर्ड रनर अप का खिताब मिस फिलिंपींस की झोली में गिरा। प्रतियोगिता में हर कंटेस्टेंट की खूबसूरती और बुद्धिमत्ता ने जजों का दिल जीत लिया। लेकिन 5 देशों की सुंदरियों ने टॉप 5 में जगह बनाई।टॉप 5 में जगह बनाने वाली कंटेस्टेंट थाईलैंड फिलिपींस वेनेजुएला मैक्सिको कोट दईवोआरये रही मिस यूनिवर्स 2025 विनर की लिस्ट मिस यूनिवर्स 2025 की विनर चौथी रनर अप- कोट दईवोआर थर्ड रनर अप- फिलिपींस सेकेंड रनर अप-...