नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- मैक्सिको की फातिमा बॉश 74वां मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। इस साल की सेरिमनी थाईलैंड में हुई थी। फातिमा वही कंटेस्टेंट हैं जिनका नाम प्रतिस्पर्धा की शुरुआत में एक कॉन्ट्रोवर्सी में आया था। पेजेंट डायरेक्टर नवात इत्सराग्रिसिल ने उन्हें लाइव इवेंट में मूर्ख कहा, इसके बाद वह प्रतिस्पर्धा छोड़कर चली गई थीं। उनके साथ कई प्रतियोगी भी वहां से वॉक आउट कर गए थे। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। इसके बाद इत्सराग्रिसिल ने उनसे माफी मांगी थी।क्या थी घटना प्रतिस्पर्धा के पेजेंट डायरेक्टर इस्राग्रिसिल ने फातिमा से सवाल किया था कि वह स्पॉन्सर्ड शूट के लिए क्यों मौजूद नहीं थीं। यह भी कहा कि वह थाईलैंड से जुड़े प्रमोशनल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर नहीं डाल रहीं। फातिमा ने सफाई देने की कोशिश की इसके बाद उनकी पेजेंट डा...