नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- तेलुगु एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म मिराई इस साल की चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है। डायरेक्टेड कार्तिक घट्टमनेनी की इस फैंटेसी-एक्शन फिल्म में मनचु मनोज, श्रिया सरन, रितिका नायक, जगपति बाबू और जयाराम लीड किरदारों में नजर आए हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही अपने ग्राफिक्स और दमदार एक्शन सीन्स को लेकर काफी चर्चा बटोरी थी। बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत करने के बाद फिल्म मिराई ने आज मंगलवार को 3.59 का बिजनेस किया है। कमाई का पूरा हाल फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त पकड़ दिखाई। पहले दिन मिराई ने लगभग 13 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी शनिवार 15 करोड़, रविवार को फिल्म ने सबसे ज्यादा 16.6 करोड़ कमाए। सोमवार को फिल्म ने 6.4 करोड़ और मंगलवार को सिर्फ 3.59 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक फिल्म ने देश में कुल 54.59 करोड़ की...