मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- Minapur Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर की मीनापुर असेंबली सीट की लड़ाई दिलचस्प है। बीजेपी से जदयू में आए अजय कुशवाहा उनकी लगातार तीसरी जीत पर ब्रेक लगा सकते हैं। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) उम्मीदवार और तेजस्वी यादव के खास राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है। मुन्ना यादव की हार से अजय अपने पिता दिनेश प्रसाद(पूर्व मंत्री) की सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब होंगे। सहनी वोट बैंक की उम्मीद में जन सुराज ने तेज नारायण को टिकट दिया है। पहले चरण में 6 नवम्बर को मीनापुर में बिहार में सबसे अधिक 77.54 परसेंट वोटिंग हुई। महिलाओं को वोटर टर्न आउट 82.56 प्रतिशत रहा। स्वतंत्रता सेनानी जुब्बा सहनी के गृह क्षेत्र मीनापुर में यादव, कुशवाहा और सहनी वोटों की बहुलता है। लेकिन मीनापुर म...