नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- माइक्रोसॉफ्ट ने 2.7 मिलियन (27 लाख) सब्सक्राइबर्स से माफी मांगी है और उन्हें पैसे रिफंड करने की घोषणा की है। टीओई की रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने हाल ही में एक सार्वजनिक माफी मांगते हुए घोषणा की है कि वह यूएस में अपनी माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस के एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को पैसे वापस करेगा। ऐसा माइक्रोसॉफ्ट के AI-enhanced प्लान से संबंधित मिसलीडिंग यानी भ्रामक प्राइसिंग के आरोपों के बाद हुआ है। यह कदम ऑस्ट्रेलिया में रेग्युलेटरी स्क्रूटिनी (नियामक जांच) के बाद उठाया गया है, जहां Australian Competition & Consumer Commission (ACCC) ने माइक्रोसॉफ्ट पर कम लागत वाले, नॉन-एआई-इनेबल्ड सब्सक्रिप्शन ऑप्शन को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत न करने के लिए मुकदमा दायर किया था।30 नवंबर 2024 से किए गए रिन्यूअल पर रिफंड माइक्रोस...