नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- टेक कंपनी Microsoft की ओर से इसके नए प्रीमियम टैबलेट Surface Pro 12 inch (2025) के लिए भारत में प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इन डिवाइस को कंपनी ने अपने Copilot+PC लाइनअप का हिस्सा बनाया है और इसमें कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ 2-इन-1 डिजाइन दिया गया है। खास बात यह है कि 165 डिग्री फुल फ्रिक्शन किकस्टैंड और डिटैचेबल Surface Keyboard की मदद से इसे टैबलेट के अलावा लैपटॉप की तरह भी यूज किया जा सकता है। नए Surface Pro में 12 इंच का PixelSense LCD टच-स्क्रीन डिस्प्ले 2196x1464 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 240ppi पिक्सल डेंसिटी दी गई है। इसमें 3:2 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट, 400nits की ब्राइटनेस और 1200:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। इस टैबलेट का वजन केवल 696 ग्राम है और मोटाई महज 7.8mm है। यह पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm S...