नई दिल्ली, मई 6 -- MI vs GT Weather Report: मंगलवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों की वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर होगी। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा जबकि टॉस आधा घंटा पहले होगा। जारी सीजन का 55वां मैच हैदराबाद में बारिश की भेंट चढ़ गया था। दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग का मौका मिला लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की पारी ही शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि क्या वानखेड़े में बारिश विलेन बनेगी? चलिए, आपको मुंबई के मौसम का संभावित हाल बताते हैं।आज मुंबई में कैसा रहेगा मौसम? मुंबई में आज शाम को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, शाम 7 बजे टॉस सिर्फ दो प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच के दौरान अधिकतर बादल छाए रहने का अनुमान है। वही...