नई दिल्ली, मई 6 -- आईपीएल 2025 अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। टॉप की 4 टीमों 14 से 16 अंक तक बटोर चुकी हैं लेकिन प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं हो पाया है। ऐसे मोड़ पर मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहम मुकाबला होने जा रहा है। टॉप 4 में शामिल दोनों टीमों में जो भी इस मैच को जीतेगी, आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। गुजरात टाइटंस के लिए मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव बहुत बड़े सिरदर्द साबित हो सकते हैं। रिकॉर्ड तो यही बता रहे।आईपीएल 2025 का काफी अहम मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े मैदान में भिड़ने जा रही हैं। मुंबई अब तक 11 मैच में 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस के 10 मैच में ही 14 अंक हैं और वह नेट रन...