नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- MI vs CSK Pitch Report- मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज यानी रविवार, 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मुंबई बनाम चेन्नई मुकाबला भारतीय समयानुसार साढ़े सात बेज शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। MI और CSK दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई को 7 मैचों में तीन तो चेन्नई को इतने ही मैचों में 2 जीत मिली है। हालांकि अच्छी बात यह है कि दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच यहां जीतकर पहुंची है। मुंबई की नजरें आज जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर कदम बढ़ने पर होगी, वहीं चेन्नई भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आईए एक नजर डालते हैं MI vs CSK पिच रिपोर्ट पर- य...