नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में आखिरकार बल्ला बोल उठा। रोहित रविवार को मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में फॉर्म में लौटे और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए। रोहित ने 33 गेंदों में 50 रन कंप्लीट कर लिए थे। यह उनका मौजूदा सीजन में पहला अर्धशतक है। वहीं, रोहित ने आईपीएल में 44वीं फिफ्टी ठोकी है। एमआई का हिस्सा रोहित ने विराट कोहली के एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। दरअसल, वह आईपीएल में सीएसके के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पचास प्लास पारियां खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। रोहित, विराट, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने चेन्नई टीम के सामने 9-9 मर्तबा पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। धवन ...