नई दिल्ली, जून 1 -- पंजाब किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2025 का क्वालीफायर-2 आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल खेलेगी। PBKS vs MI मैच से पहले मुंबई इंडियंस का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड जान कप्तान हार्दिक पांड्या की धड़कने थोड़ी बढ़ी होंगी। जी हां, मुंबई का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी खराब रहा है। टीम ने यहां खेले 7 में से 5 मैच गंवाए हैं, वहीं एकमात्र जीत जो मुंबई को इस मैदान पर मिली है वो 11 साल पहले 2014 में मिली थी। पंजाब किंग्स क्वालीफायर-2 में इसका फायदा जरूर उठाना चाहेगी। यह भी पढ़ें- PBKS vs MI मैच में टॉस निभाएगा अहम भूमिका, 7 में से 6 बार ऐसा करने वाली टीम जीती2014 के बाद से मुंबई इंडियंस कभी अहमदाबाद...