नई दिल्ली, मई 7 -- अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उसमें दमदार बैटरी, लंबी रेंज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हो, तो MG की नई विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है। आइए इस नई EV के टॉप 10 फीचर्स के बारे में जानते हैं, जो इसे पुराने मॉडल से बेहतर बनाते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया Rs.83000 का डिस्काउंट1. सबसे बड़ी बैटरी - अब और भी ताकतवर अब तक MG अपने इंटरनेशनल मॉडल्स में जो सबसे बड़ी बैटरी होती है, वो भारत में नहीं लाता था। लेकिन विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) में पहली बार 52.9kWh की बैटरी दी गई है, जो इंटरनेशनल वर्जन से भी बड़ी है।2. लंबी रेंज - अब चलेगी और दूर इस बड़ी बैटरी की वजह से कार की रेंज भी बढ़ गई है। एक बार चार्ज करने पर 449 किल...