नई दिल्ली, जुलाई 21 -- भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस में अब MG मोटर ने भी बड़ा दांव खेला है। JSW-MG मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV MG M9 EV को 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। ये कार एक सिंगल फुली फीचर-लोडेड वैरिएंट में आती है, जिसकी बुकिंग 1 लाख में की जा सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVकब शुरू होगी डिलीवरी? इस शानदार MPV की डिलीवरी 10 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी। इसे MG सेलेक्ट नाम की खास डीलरशिप से बेचा जाएगा।रेंज और परफॉर्मेंस MG M9 EV में 90kWh की बैटरी दी गई है, जो एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है। यह मोटर 241bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा ...