नई दिल्ली, जुलाई 5 -- MG मोटर इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो एंट्री लेवल और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV की कीमतों में इजाफा किया है। इस कार को जुलाई से खरीदने के लिए 1.94% या फिर 15,000 रुपए तक ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। इतना ही नहीं, इसे खरीदने के लिए मिनिमम 12,700 रुपए देने ही होंगे। कंपनी ने इसके सभी वैरिएंट में बदलाव किया है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में इसकी कीमतों में भी बदलाव किया था। कॉमेट EV को चार वैरिएंट में खरीद सकते हैं, इसमें एग्जीक्यूटिव, एक्साइट, एक्सक्लूसिव और 100-ईयर एडिशन शामिल हैं। ये फुल चार्ज होने पर 230Km की रेंज देती है।MG कॉमेट EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसका डिजाइन वूलिंग एयर EV से मिलता है। कॉमेट EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इसका व्हीलबेस 2010mm है। टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर ...