नई दिल्ली, जुलाई 8 -- अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनो ने रिलीज के बाद से ही ऑडियंस का ध्यान खींचा है। फिल्म चार अलग जोड़ों की कहानी है जो अपने रिश्ते की पहचान ढूंढने में लगे हुए हैं। क्रिटिक्स की मानें तो ये फिल्म भावनात्मक रूप से गहरा प्रभाव छोड़ती है। एक ऐसी जर्नी में ले जाती है जहां से आने पर ताजगी का एहसास होता है। लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिएक्शन नहीं मिल रहा है। 4 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में सिर्फ 19 करोड़ का बिजनेस किया है।बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म मेट्रो इन दिनो ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को करीब 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार के मुकाबले इसमें भारी गिरावट देखी गई है, जो आमतौर पर सोमवार के ट्रेंड में देखा जाता ही है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 3.25 क...