नई दिल्ली, जुलाई 15 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की दुनिया में हर दिन लाखों पोस्ट शेयर किए जाते हैं, लेकिन इनमें से कई पोस्ट चोरी किए हुए या 'कॉपी-पेस्ट' कंटेंट होते हैं। इसको रोकने और प्लेटफॉर्म को ओरिजिनल और क्वालिटी कंटेंट से भरपूर बनाने के लिए Meta ने बड़ा कदम उठाया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने अब उन कंटेंट क्रिएटर्स पर सख्ती शुरू कर दी है जो बिना अनुमति के दूसरे लोगों के कंटेंट को कॉपी-पेस्ट करके खुद का बताकर शेयर करते हैं। Meta ने हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 मिलियन यानी एक करोड़ से ज्यादा फेक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है। यह कदम खासतौर पर उन क्रिएटर्स को टारगेट करता है जो फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए चोरी किया हुआ कंटेंट इस्तेमाल करते हैं। Meta की इस पहल का उद्देश्य यह है कि प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल क...