नई दिल्ली, मई 6 -- फैशन की दुनिया की सबसे बड़ी रात मेट गाला 2025 का आयोजन आज यानी 6 मई को सुबह 3:30 बजे शुरू हुआ। हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया गया। मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए बॉलीवुड के किंग खान से लेकर कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ भी पहुंचे। बहुत कम लोग जानते हैं कि मेट गाला सिर्फ अपने ग्लैमर के लिए ही नहीं, बल्कि अपने सख्त नियमों के लिए भी जाना जाता है। इस चैरिटी इवेंट में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटी को कुछ सख्त और दिलचस्प नियमों का पालन करना होता है, जिन्हें वोग की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर और उनकी टीम लागू करती है। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं ये अजीबोगरीब सख्त नियम।मेट गाला के नियम (Met Gala Rules)फोन और सोशल मीडिया से दूरी इस फैशन इवें...