नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Christmas Quotes in Hindi : आज दुनियाभर में प्यार, खुशी और अपनापन बांटने वाला क्रिसमस 2025 का त्योहार मनाया जा रहा है। क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन की खुशी में मनाया जाता है। लोग इस त्योहार को घरों में रोशनी, क्रिसमस ट्री की सजावट, घर आए मेहमानो के लिए केक बनाकर और चर्च में खास प्रार्थनाएं करके मनाते हैं। इस दिन खासतौर पर बच्चों को अपने सांता का इंतजार रहता है। अगर आपका भी कोई अपना खुद को अकेला महसूस कर रहा है तो उसके सांता बनकर उसके चेहरे पर खुशी बिखेरने के लिए उसे भेजें ये चुनिंदा क्रिसमस मैसेज, कोट्स और प्रभु यीशु के टॉप 15 शुभकामना संदेश। यकीन मानिए आपके क्रिसमस कोट्स और मैसेज पढ़कर उनके दिल से भी निकलेगा 'मैरी क्रिसमस'।Merry Christmas 2025 के दिल को छू लेने वाले टॉप 15 शुभकामना संदेश...