नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि प्यार, उम्मीद और इंसानियत का संदेश देने वाला दिन है। हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह पर्व ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है। साल 2025 का क्रिसमस भी लोगों के जीवन में नई रोशनी, नई शुरुआत और आपसी रिश्तों में गर्माहट लेकर आया है। इस दिन लोग चर्च जाते हैं, प्रार्थना करते हैं, क्रिसमस ट्री सजाते हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट व शुभकामनाएं देते हैं। डिजिटल दौर में क्रिसमस विशेज और शायरी के जरिए अपनों तक अपनी भावनाएं पहुंचाना सबसे आसान और खास तरीका बन गया है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जब रिश्तों के लिए समय कम होता जा रहा है, तब एक छोटा-सा मैसेज या दिल से भेजी गई शुभकामना भी किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। क्रिसमस के मौके पर भेजे गए मैसेज सिर्फ औपचारिकता नहीं होते, बल...