नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- 25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं। प्रभु यीशु के जन्मदिवस के मौके को बड़ी ही धूमधाम से दुनियाभर में मनाया जाता है। मार्केट में क्रिसमस की धूम रहती है। क्रिसमस ट्री से लेकर लाइटिंग, केक, डेजर्ट और बच्चों के लिए गिफ्ट्स त्योहार को खास बना देता है। अगर आप भी बाकी त्योहारों की तरह ही क्रिसमस के मौके पर स्टेटस लगाना चाहते हैं या फिर अपनों को विशेज भेजना चाहते हैं तो इन टॉप 12 शायरी में से एक चुन सकती हैं।Merry Christmas Shayari In Hindi 1) आया सांता आया लेकर खुशियां हज़ार, बच्चों के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार, हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार, मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार 2) क्रिसमस का ये प्यारा त्योहार आपके जीवन में लाये खुशियां हजार देखो सांता क्लॉस आये हैं आपके द्वार हमारी ओर से शुभकामनायें करे...