नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Horoscope Mercury Transit: कुछ ही दिनों में बुध देव गोचर करने वाले हैं। 11 फरवरी के दिन दोपहर के वक्त बुध देव अपनी चाल में बदलाव करेंगे। मकर राशि से कुंभ राशि में बुध का गोचर होगा। फिर इसी महीने में मीन राशि में भी बुध एंटर करने जा रहे हैं। बुध के गोचर करते ही कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा तो कुछ को अपनी लाइफ में प्रॉब्लम्स का सामना भी करना होगा। आइए जानते हैं बुध के गोचर से किन राशियों को लाभ हो सकता है- फरवरी में 2 बार बदलेगी बुध की चाल: दृक पंचांग के अनुसार, बुध फरवरी 11, 2025 मंगलवार को 12:58 पी एम पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। फिर फरवरी 27, 2025 बृहस्पतिवार को रात 11:46 बजे मीन राशि में बुध प्रवेश करेंगे। यह भी पढ़ें- शनि गुरु के नक्षत्र में, जानें क्या आपकी राशि को मिलेगी अच्छी खबरजानें क्या आपकी राशि को होगा...