नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Meesho IPO: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया था। कंपनी को मार्केट रेगुलेटर की तरफ से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। इस अप्रूवल के साथ ही मीशो उन न्यूज एज कंपनियों के कतार में शामिल हो गई है जो इश्यू के जरिए फंड्स जुटाने की जा रहे हैं।क्या होगा साइज? मीशो फ्रेश इश्यू के जरिए 4250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। वहीं, ऑफर फार सेल के के जरिए 250 से 300 मिलियन डॉलर (2200 से 2600 करोड़ रुपये) जुटाने की कोशिश में कंपनी है। दोनों को मिला दें तो आईपीओ का साइज 6500 करोड़ रुपये से 7000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। बता दें, टेक में हो रहे खर्चो, ब्रांड बिल्डिंग और जनरल कॉरपोरेट आवश्यकताओं के लिए करेगी। यह भी पढ़ें- दिवाली के दिन खुला रहेगा शेयर बाजार, मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम में हुआ बद...