नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Meesho IPO: मीशो लिमिटेड का आईपीओ कल यानी 3 दिसंबर, 2025 से खुल रहा है। इस ई-कॉमर्स कंपनी ने प्रत्येक शेयर की कीमत 105 से 111 रुपये के बीच तय की है। यह जनता को जारी होने वाला प्रस्ताव नए शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाने (ऑफर फॉर सेल) दोनों का मेल है। कंपनी का टार्गेट कुल 5,421.20 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें से 4,250 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके आएंगे। बाकी के 1,171.20 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के रास्ते आएंगे। इस आईपीओ को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग का प्रस्ताव है।ग्रे मार्केट में चमक: 42 रुपये का प्रीमियम बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, मीशो के शेयर आईपीओ खुलने की तारीख से पहले ही ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। आज ग्रे मार्केट में मीशो के शेयरों पर 42 रुपये का प्रीमियम चल रहा है। इसका मतलब है कि ...