नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- मीशो आईपीओ अलॉटमेंट: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस बुक बिल्ड इश्यू, जिसमें 4,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लगभग 38.29 करोड़ शेयरों के नए इश्यू और 10.55 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल थी, को कुल मिलाकर 79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। प्रति शेयर 105 से 111 रुपये के मूल्य बैंड वाले इस 5,421.20 करोड़ रुपये के आईपीओ की सदस्यता बुधवार, 3 दिसंबर को खुली और शुक्रवार, 5 दिसंबर को समाप्त हुई। शेयर अलॉटमेंट सोमवार, 8 दिसंबर को अंतिम होने की उम्मीद है, जिसके बाद सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में मंगलवार, 9 दिसंबर को शेयर जमा किए जाएंगे। मीशो के शेयरों के बुधवार, 10 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।आज मीशो आईपीओ का जीएमपी सूत्रों के ...