नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- मेडिकल एग्जाम की तैयारी करने वाले और एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय केबिनेट ने देश में मेडिकल कॉलेजों, पीजी संस्थानों, सरकारी अस्पतालों में पीजी और यूजी दोनों में सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी है। देशभर के राज्य और केंद्र सरकार के मेडिकल कॉलेजों, स्टैंडअलोन पीजी संस्थानों और सरकारी अस्पतालों में 5,000 पीजी सीटें और 5,023 एमबीबीएस सीटें बढ़ाई जाएंगी। प्रत्येक सीट के लिए लागत सीमा बढ़ाकर 1.50 करोड़ रुपये प्रति सीट कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र प्रायोजित योजना (CSS) के तीसरे फेज को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी सीटों में बढ़ोतरी होगी। इस योजना के लि...