नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- मेडिकल एग्जाम की तैयारी करने वाले और एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय केबिनेट ने देश में मेडिकल कॉलेजों, पीजी संस्थानों, सरकारी अस्पतालों में पीजी और यूजी दोनों में सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी है। बुधवार को हुई केबिनेट की मीटिंग में सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मजबूत और आधुनिक बनाने की सेंट्रली स्पोंसर्ड स्कीम के तीसरे फेज को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 5,023 एमबीबीएस सीटें बढ़ाई जाएंगी और प्रति सीट लागत सीमा को बढ़ाकर 1.50 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस फैसले से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी सीटों में बढ़ोतरी होगी। इस योजना के लिए 2025-26 से 2028-29 तक कुल 15,034.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 10,303.20 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 4,731.30 करोड़ रुपये राज्य सरकारें देंगी।...