नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- MCX में बुधवार, 31 दिसंबर को सुबह के कारोबार में सोने की कीमतों में करीब 1% की गिरावट आई, जबकि चांदी के भाव 6% टूट गए। यह गिरावट रिकॉर्ड ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण हुई। MCX गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स 0.75% गिरकर Rs.1,35,644 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 6% से अधिक टूटकर Rs.2,35,373 प्रति किलो पर पहुंच गया। सुबह 9:15 बजे तक, MCX गोल्ड 0.63% नीचे Rs.1,35,800 प्रति 10 ग्राम पर था और MCX सिल्वर 6.23% गिरकर Rs.2,35,373 प्रति किलो पर था।गिरावट के कारण व्यापारियों ने कीमती धातुओं में मुनाफा वसूला, क्योंकि ये इस साल मजबूत मुनाफे के बाद अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच गए थे। घरेलू स्पॉट गोल्ड की कीमतों में इस साल 76% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि चांदी की कीमतों में लगभग 170% की उछाल आई थी।इससे पहले तेजी ...