नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- MCX का शेयर भाव बुधवार को कारोबार के दौरान Rs.10,250 प्रति शेयर के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। यह शेयर लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने यह नया रिकॉर्ड अपने पिछले ऑल टाइम हाई Rs.9,975 (20 नवंबर, 2025 को दर्ज) को पार करके बनाया है।बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन पिछले एक महीने में MCX के शेयरों ने बाजार को काफी पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 13% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि BSE सेंसेक्स मात्र 0.26% ही बढ़ पाया है। इसके अलावा, 11 मार्च, 2025 को दर्ज अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर Rs.4,410.10 की तुलना में यह शेयर 130% उछल चुका है।तकनीकी समस्या का समाधान एक महत्वपूर्ण बात यह है कि 28 अक्टूबर को एक्सचेंज में एक तकनीकी खराबी के कारण कारोबार की शुरुआत में देरी हुई थी। हालाँकि, कंपनी ने इस सम...