नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया चौथा टेस्ट मैच 2 दिनों में ही समाप्त हो गया। पिच पर पड़ी बड़ी-बड़ी घासों ने गेंदबाजों की खूब मदद की और बल्लेबाजों के लिए इस पिच को नर्क बना दिया है। नतीजा यह रहा कि 6 सेशन में मैच समाप्त हो गया और कोई टीम चारों पारियां मिलाकर 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई। रिपोर्ट्स हैं कि MCG की इस पिच पर आईसीसी का चाबुक चल सकता है, वहीं 2 दिन में इस टेस्ट मैच के खत्म होने से ऑस्ट्रेलिया को 96 करोड़ से भी अधिक का नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें- स्मिथ ने के हाथ लगी बड़ी उपलब्धि, ब्रैडमैन के साथ इस लिस्ट में टॉप-2 में एमसीजी की पिच पर क्यूरेटर ने 10mm की घास छोड़ी थी, जो पिछले साल से 3mm ज्यादा थी, जिसका गेंदबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। मैच दूसरे दिन के आखिरी घंटे में खत्...