नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी निराश किया। भारतीय टीम की करारी हार के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हेड कोच गौतम और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच काफी गंभीर बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कैनबरा में खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच रेयान टेन डोएशे भी मौजूद थे। इस बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव से किसी मामले को लेकर राय जानना चाही, जिस पर सूर्यकुमार ...