नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- MCD Byelection Live : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्ड में होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस उपचुनाव में 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा ने सबसे ज्यादा 8 महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है, इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने 6 और कांग्रेस ने 5 महिला उम्मीदवार उतारे हैं। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 30 नवंबर को सुबह 7.30 बजे 580 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू होगी और शाम 5.30 बजे तक चलेगी। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए कुल 2,320 मतदान कर्मियों के साथ 2,265 कर्मियों, 580 होम गार्ड तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 13 कंपनियां तैनात की जाएंगी। वोटों की गिनती बुधवार 3 दिसंबर को होगी।LIVE UPDATES -MCD उपचुनाव में सुबह 9:30 बजे तक 12 वार्ड सीटों के लिए हो र...